भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा शहर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रूपाहेली चौराहे पर 164 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद कर एस्कॉर्ट करते दो एवं कार से डोडा-चूरा की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरपीएस प्रशिक्षु मेघा गोयल ने रूपाहेली चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की। इस दौरान एक बाइक पर दो लोग आते दिखे, जो नाकाबंदी देखकर पीछे मुडकर भागने लगे। जिन्हें कांस्टेबल शिवपाल ने पकड़ा, जो फिसल कर नीचे गिर गया।
शिवपाल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वहीं बाइक सवार लोगों से पूछताछ करने पर चालक ने खुद को कुवांलियाखेड़ा गंगरार निवासी अमर सिंह बंजारा, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति ने तुंबडिय़ा, गंगरार निवासी कन्हैयालाल बैरवा बताया।
ये आरोपित माफी मांगते हुए छोड़ देने की पुलिस से गुहार लगाने लगे। बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने बताया कि उनकी बाइक के पीछे एक स्विफ्ट कार आ रही है, जिसमें डोडा-चूरा भरा है। इसी दौरान एक कार आई, जिसका चालक पुलिस नाकाबंदी देखकर कार को धूमड़ास की ओर भगाकर ले जाने लगा।
पुलिस ने तीनों कोडिटेन कर कार की तलाशी ली तो उसमें दो फर्जी नंबर प्लेटें मिली। इसके अलावा कार में भरा 164 किलो 600 ग्राम डोडा-चूरा मिला, जिसे कार सहित जब्त कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच सीआई शिवराज गुर्जर को दी गई है।
भीलवाड़ा : बैंक के बाहर स्कूटर की डिक्की तोडकर 140000 रूपए की लूट