भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 2942 हो गयी है, जबकि इस संक्रमित बीमारी की वजह से 165 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 856 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के एक सौ पांच नए प्रकरण सामने आए और इनकी संख्या 2837 से बढ़कर 2942 हो गयी। वहीं मृतकों की संख्या 156 से बढ़कर 165 हो गयी।
राज्य में सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या इंदौर में हैं, जहां पिछले 24 घंटों में यह आकड़ा 1568 से बढ़कर 1611 हो गया है। इनमें से अब तक 77 की मौत हो चुकी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 362 है। इसके अलावा भोपाल में 532 से बढकर 563 हो गयी। भोपाल में अब तक 15 की मौत हुयी है और 266 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश के एक अन्य प्रभावित उज्जैन जिले में संक्रमितों की संख्या 156 से बढ़कर 166 हुयी है। उज्जैन में अभी तक 35 लोगों की मौत हुयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 18 है। इसके अलावा महाकौशल अंचल के जबलपुर में 98 नमूने पॉजीटिव मिले, जिनमें से एक की मौत हुयी है। बारह लोग स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं।
इसके अलावा खरगाेन में 77, रायसेन में 59, धार में 55, खंडवा में 47, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 36, बडवानी में 26, देवास में 26, बुरहानुपर में 34, रतलाम में 16, मुरैना में 17, विदिशा में 13, आगरमालवा में 12, शाजापुर में 07, सागर में पांच, छिंदवाड़ा में पांच, ग्वालियर में पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर में तीन, शहडोल में तीन, हरदा में तीन, शिवपुरी में दो, टीकमगढ़ में दो, रीवा में दो, अनूपपुर में दो, बैतूल में एक, डिंडोरी में एक, अशोकनगर में एक, पन्ना में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।
राज्य के 52 जिलों में से 35 में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। राज्य सरकार और प्रशासन और अधिक ऐहतियात के साथ इन जिलों में स्थिति नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।
बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित 1860 मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई जबकि 61 मरीजों की स्थिति गंभीर बतायी गई है।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3061 पहुंची, छह की मौत
अजमेर में चार नए कोरोना पाॅजिटिव, संख्या 172 पहुंची
लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के जाने का किराया खर्च उठाएगी राज्य सरकार : गहलोत
श्रमिक स्पेशल के यात्रियों से किराया वसूली कहीं काेई साजिश तो नहीं : रेलवे
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2942 हुयी, 165 की मौत, 856 स्वस्थ हुए
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार के करीब,1389 की मौत
गुजरात में 29 और मरे, 376 नये मामले, कुल संख्या 5800 के पार
देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में निरंतर वृद्धि