Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
16595 teachers will be recruited soon in Haryana : education minister Ram Bilas Sharma-हरियाणा में होंगी 16595 शिक्षकों की भर्तियां : राम बिलास शर्मा - Sabguru News
होम Chandigarh हरियाणा में होंगी 16595 शिक्षकों की भर्तियां : राम बिलास शर्मा

हरियाणा में होंगी 16595 शिक्षकों की भर्तियां : राम बिलास शर्मा

0
हरियाणा में होंगी 16595 शिक्षकों की भर्तियां : राम बिलास शर्मा

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा है कि राज्य में जल्द ही 16,595 शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी तथा थानेसर में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निर्माण किया जाएगा।

शर्मा ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूछे गए सवालों पर सदन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए अक्तूबर 2014 से अभी तक कई कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इनमें 9870 जेबीटी, 1210 टीजीटी तथा 8291 पीजीटी शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई जिनमें से 8376 जेबीटी, 1137 टीजीटी, 2159 पीजीटी अध्यापकों ने ज्वाईन कर लिया है। इनके अलावा 1942 टीजीटी एवं 5291 पीजीटी अध्यापकों के पद पदाेन्नति से भरे गए हैं। इनके अलावा 8450 टीजीटी तथा 8145 पीजीटी शिक्षकों के पद जल्द भरे जाएंगे। इसके लिए मांग भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि थानेसर शहर में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निर्माण जल्द ही शुरू होगा तथा इसे वित्त वर्ष 2019-20 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। एक अन्य विधायक के पूरक प्रश्न पर उन्होंने बताया कि कुरूक्षेत्र जिले के बीड़ मथाना गांव में प्रस्तावित स्कूल भवन के लिए धन राशि मंजूर हो चुकी है।

उन्होंने एक अन्य पूरक प्रश्न पर बताया कि भिवानी जिले के धारणवास गांव में सरकारी कन्या स्कूल के नए भवन के लिए भी 30 लाख रूपए की राशि मंजूर हो गई है तथा नए शैक्षणिक सत्र के दौरान इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।