अदीस अबाबा। इथियोपिया में एक मशहूर गायक की मौत के बाद हुये हिंसक प्रदर्शनों ने दंगों का रूप ले लिया और इस दौरान कम से कम 166 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। दंगे इथियोपिया के ओरोमिया और राजधानी अदीस अबाबा में हुए हैं।
इथियोपिया के ओरोमिया क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त गिरमा गेलम ने शनिवार रात मीडिया को बताया कि ओरोमिया में हुये दंगों में सुरक्षा बलों के 11 सदस्यों समेत 156 लोगों की मौत हुई है। अदीस अबाबा पुलिस ने बताया था कि राजधानी में हुए दंगों में दो पुलिस अधिकारियों समेत 10 लोगों की मौत हुई है।
ओरोमा जातीय समूह के अधिकारों के लिए लड़ने वाले गायक हचलू हंडेसा की सोमवार को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लोकप्रिय गायक की मौत के बाद अदीस अबाबा अबाबा और ओरोमिया में बड़े स्तर पर प्रदर्शन शुरू हो गए और बाद में इन प्रदर्शनों ने दंगों का रूप ले लिया।