Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
1687 corona infected and 83 deaths in madhya pradesh - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1687, मृतकों की संख्या 83

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1687, मृतकों की संख्या 83

0
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1687, मृतकों की संख्या 83
1687 corona infected and 83 deaths in madhya pradesh
1687 corona infected and 83 deaths in madhya pradesh
1687 corona infected and 83 deaths in madhya pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 100 नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1687 हो गयी है, जबकि इस महामारी के चलते अब तक 83 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से आज शाम जारी किए गये बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में इंदौर में 22 नए मामले मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 923 से बढ़कर 945 हो गयी, जिसमें 53 लोगों की अब तक इस बीमारी से मृत्यु हुयी है। वहीं आज राजधानी भोपाल में 20 नये मामले मिलने के बाद यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 303 से 323 हो गया, जिसमें सात लोगों की मृत्यु हुयी है।

इसके अलावा आज खरगोन में दस कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है यहां पर इनकी संख्या 41 से बढकर 51 हो चुकी है। वहीं उज्जैन में भी आज 35 कोरोना संक्रमित मिले है और इसे मिलाकर यहां मरीजों की संख्या अब 41 से बढ़कर 76 हो गई है। जिसमें 7 की मृत्यु हुयी है।

इसके अलावा धार में 36, खंडवा में 35, जबलपुर में 30, रायसेन में 26, होशंगाबाद में 26, बड़वानी में 24, देवास में 21, मुरैना में 16, विदिशा में 13, रतलाम में 12, मंदसोर में 08, आगरमालवा में 11, शाजापुर में 6, सागर में 5, ग्वालियर 4, श्योपुर में 4, छिंदवाडा में 4, अलीराजपुर में 3, शिवपुरी में 2, टीकमगढ में 2 तथा बैतूल में एक कोरोना मरीज मिले है। राज्य के 52 जिलों में से 28 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में है।

इस महामारी बीमारी के चलते इंदौर में 53, भोपाल व उज्जैन में सात, खरगोन 5, छिंदवाड़ा, जबलपुर व धार में एक, देवास 6 और मंदसौर व आगर में एक मरीज की अब तक मृत्यु हो गयी है। वहीं इस बीमारी से अब तक प्रदेश में 203 मरीज स्वस्थ भी हुए है।