Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
169-patients-of-Swine-Flu-B-category-found-in-Jaipur
होम Headlines स्कूलों और हॉस्टल में स्क्रीनिंग के बाद खुलासा,राजधानी जयपुर में स्वाइन फ्लू बी कैटेगरी के 169 मरीज मिले

स्कूलों और हॉस्टल में स्क्रीनिंग के बाद खुलासा,राजधानी जयपुर में स्वाइन फ्लू बी कैटेगरी के 169 मरीज मिले

0
स्कूलों और हॉस्टल में स्क्रीनिंग के बाद खुलासा,राजधानी जयपुर में स्वाइन फ्लू बी कैटेगरी के 169 मरीज मिले
SWINE FLEW

SWINE FLEW

SABGURU NEWS | जयपुर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू को लेकर जारी अलर्ट के बाद अब स्वास्थ्य महकमा भी कुछ हद तक अलर्ट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू को लेकर मीटिंग्स का दौर तेज हो चला है।

कन्या राशि का राशिफल शुक्रवार 23 February 2018 का दिन विवाहोत्सुकों…

वहीं राजधानी में स्वाइन फ्लू को लेकर स्क्रीनिंग भी शुरू की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब रैन बसेरे, स्कूल, हॉस्टल और कॉलेजों में स्क्रीनिंग कराई जा रही है। स्क्रीनिंग के दौरान जयपुर प्रथम और द्वितीय में कुल 169 स्वाइन फ्लू बी कैटेगरी मरीज मिले है। जिन्हें समय रहते दवा दी गई और विभाग का दावा है कि इससे एक बड़ी संख्या को स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर ​बीमारी के होने से पहले बचाया गया है।

मकर राशि का राशिफल शुक्रवार 23 February 2018 का दिन मान-सम्मान…

जयपुर प्रथम की स्क्रीनिंग की लिस्ट

निरीक्षण जांच बी कैटेगरी
रैन बसेरे 40 1623 3
स्कूल 282 24086 0
हॉस्टल 116 8463 63

जयपुर द्वितीय की स्क्रीनिंग की लिस्ट

निरीक्षण जांच बी कैटेगरी
रैन बसेरे 23 624 17
स्कूल 225 50491 41
हॉस्टल 116 20130 45
कॉलेज 15 8500 0

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो