अजमेर। राजस्थान में अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर प्रशिक्षु आईपीएस सुमीत मेहरड़ा ने आज अलवर गेट थाना क्षेत्र में दबिश देकर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
अधिकृत पुष्ट जानकारी के मुताबिक एसपी शर्मा के पास इस बात की पुख्ता जानकारी रही कि अलवरगेट थानाक्षेत्र में बड़ी मात्रा में सट्टे-जुए का अवैध काम फलफूल रहा है, इसके बावजूद थानापुलिस कार्वाई करने में लापरवाही बरत रही है।
शर्मा ने योजनाबद्ध तरीके प्रशिक्षु अधिकारी सुमीत मेहरड़ा को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने आज गोपनीय तरीके से थानापुलिस को भनक लगे देने बिना सटोरियों की फड़ पर दबिश देकर धर्मू सटोरिये सहित 17 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। सटोरियों के पास से सात लाख रूपए भी जब्त किए गए है। पुलिस सटोरियों से पूछताछ में जुटी है।
अलवर गेट पुलिस की लापरवाही भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी सुनीता गुर्जर को लाइन हाजिर कर दिया है।