Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, 17 मरे, कई घायल - Sabguru News
होम World Asia News पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, 17 मरे, कई घायल

पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, 17 मरे, कई घायल

0
पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, 17 मरे, कई घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारी बारिश के कहर के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के आपातकालीन बचाव सेवा के अधिकारी जावेद खलील ने बताया कि मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा मौतें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई हैं। यहां अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण प्रांत कम से कम 10 मकान और एक स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गयी तथा खेतों में खड़ी फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। देश के पंजाब प्रांत और बलूचिस्तान प्रांत के विभिन्न हिस्सों में दो बच्चों सहित कम से कम पांच लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांतों के प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने खराब मौसम और बाढ़ की आशंका के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। सभी संबंधित अधिकारियों को इस दौरान जान-माल के नुकसान से बचने के लिए एहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई है।

देश में लगातार हो रही बारिश और शीतलहर ने भी सामान्य जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। स्थानीय लोगों को तकनीकी समस्याओं के कारण प्राकृतिक गैस के निम्न दाब और बिजली आपूर्ति में बाधा का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इलाकों में आंधी और बारिश के कारण कई बिजली के खंबे उखड़ गए। भारी बारिश और हिमपात ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात को भी प्रभावित किया। सड़कों पर फिसलन हो गयी जिससे कई दुर्घटनाएं हुईं।

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बुधवार से देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया था और शनिवार तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। इस दौरान खैबर पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद और पंजाब, बलूचिस्तान और सिंध प्रांतों के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।