Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
17 killed Typhoon storm in Philippines - Sabguru News
होम World Other World News फिलीपींस में ‘तिसोय’ तूफान ने मचाई तबाही, 17 लोगों की मौत

फिलीपींस में ‘तिसोय’ तूफान ने मचाई तबाही, 17 लोगों की मौत

0
फिलीपींस में ‘तिसोय’ तूफान ने मचाई तबाही, 17 लोगों की मौत
17 killed in Typhoon storm in Philippines
17 killed in Typhoon storm in Philippines
17 killed in Typhoon storm in Philippines

मनीला। फिलीपींस में चक्रवाती तूफान ‘तिसोय’ (अंतरराष्ट्रीय नाम: कम्मुरी) के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और आपदा प्रबंधन एजेंसियों की बुधवार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

फिलीपींस में सोमवार से ही इस चक्रवाती तूफान के कारण लगातार भारी बारिश हुई और तेज हवाएं चली। फिलीपीन एटमोसफेरिक, जियोफीजिकल एंड एस्ट्रोनोमिकल सर्विस एडमिनिस्ट्रेशन (पीएजीएएसए) ने बताया कि कम्मुरी तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण चीन सागर की तरफ बढ़ रहा है।

चक्रवाती तूफान के कारण कैमरीन्स सुर प्रांत में तीन, सोरसोगोन प्रांत में दो, आरियंटल मिंडोराे प्रात में पांच, मैरीनडुके प्रांत में दो, लेयटे प्रांत में एक, बेटनगैस प्रांत में एक और क्वेजन प्रांत में तीन लोगों की मौत हो गई है।

रिपोर्ट में बताया गया कि तूफान के दौरान सबसे ज्याता मौतें डूबने, करंट लगने, पेड़ों या शाखओं के गिरने, बिजली गिरने और दिल का दौरा पड़ने से हुई है। तूफान के कारण कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं और कम से कम दो लापता हैं।

फिलीपींस के रक्षा अवर सचिव एवं नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडलआरआरएमसी) के कार्यकारी निदेशक रिकार्डो जलद ने कहा कि चक्रवाती तूफान की वजह से देश के करीब 500,000 लोग प्रभावित हुए हैं। इसकी वजह से कम से कम 38 मकानें क्षतिग्रस्त हो गये हैं और आठ क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है। इसके अलावा 203 क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

जलद ने कहा, “कम्मुरी तूफान के कारण कुल 18 सड़कों और तीन पुलों के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट है। इनमें से 12 सड़कों और तीनों पुलों पर अभी भी यातायात शुरू नहीं हुआ है।”