Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 17 नए मामले, अब तक 40 संक्रमित - Sabguru News
होम Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश में कोरोना के 17 नए मामले, अब तक 40 संक्रमित

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 17 नए मामले, अब तक 40 संक्रमित

0
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 17 नए मामले, अब तक 40 संक्रमित

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) के 17 नए मामले आने के साथ ही इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।

मंगलवार को जारी आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक सोमवार को 147 लोगों के रक्त नमूनों की जांच में 17 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। अभी तक 561 लोगों की कोरोना संबंधी जांच की जा चुकी है।

कोराेना के नए मामलों में से आठ लोगों ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज में एक धार्मिक समारोह में भाग लिया था जबकि छह अन्य दिल्ली के आयोजन में भाग लेने वाले लोगों के संपर्क में आए थे। इसके अलावा एक अन्य मदीना की यात्रा कर लौटा था जबकि दो अन्य मदीना से लौटने वाले व्यक्ति के करीबी संपर्क में आए थे।

राज्य में कोरोना के कुल 40 मामलों में से 11 प्रकासम जिले, नौ गुंटुर, छह विशाखापत्तनम, पांच कृष्णा, चार पूर्वी गोदावरी, दो अनंतपुर तथा एक-एक मामले चित्तूर, नेल्लोर और कुनूल जिले से हैं। कोरोना को लेकर बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की मशीनरी हाई अलर्ट पर है। सोमवार तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या केवल 23 थी।