अजमेर। राजगढ़ स्थित श्री मसानिया भैरव धाम पर आगामी 25 दिसंबर को धाम पर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तंभ का 17वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
धाम पर आयोजित होने वाले स्थापना दिवस को लेकर मुख्य उपासक चंपालाल महाराज भैरव धाम राजगढ़ के सान्निध्य व राकेश गुप्ता उपखंड अधिकारी नसीराबाद की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक हुई जिसमें संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में धाम के व्यवस्थापक ओम प्रकाश सेन के द्वारा संबंधित कार्यों को लेकर मांग पत्र उपखंड अधिकारी नसीराबाद को दिया गया। उपखंड अधिकारी नसीराबाद ने बैठक में संबंधित विभागों को मेले से जुड़े सभी आवश्यक कार्यों को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में विशेष रूप से पीडब्ल्यूडी पुलिस व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा की गई। पुलिस व यातायात व्यवस्था के माकूल इंतजाम के साथ वाहनों का एकतरफा यातायात व्यवस्था पर जोर दिया गया जिससे भीड़ की अधिकता होने से जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार नसीराबाद को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया।
स्थापना दिवस पर पुख्ता होंगे इंतजाम : उपखंड अधिकारी
स्थापना दिवस को लेकर संबंधित बैठक में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी विभाग द्वारा धाम की महिमा व आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को मध्यनजर रखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेले के 2 दिन पूर्व तक सभी विभागों को अपने कार्यों को पूर्ण करना होगा तथा कोताही बरतने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी फंड से रोड पर जो गड्ढे हैं जिनसे दुर्घटना की संभावना है उसे दुरुस्त किया जाए। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को उत्तम व्यवस्था व सफल आयोजन का पूर्ण विश्वास दिलाया।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि बैठक में राकेश गुप्ता खंड अधिकारी नसीराबाद, कैलाश विश्नोई थानाधिकारी सदर थाना नसीराबाद, बुद्धि प्रकाश मीणा तहसीलदार नसीराबाद, डॉ घनश्याम गोयल ब्लॉक सीएमएचओ पीसांगन, राजेंद्र माहेश्वरी सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, रामदेव सिंह रावत सरपंच राजगढ़, शिवराज चौधरी ग्राम सेवक राजगढ़, विजय सिंह जी गौड, प्रकाश रांका, राहुल सेन, ओम प्रकाश सेन, पदमचंद जैन, शंकर मिस्त्री, अमित खंडेलवाल, नीरज सिंघल एवं भक्त मंडल के सदस्य मौजूद रहे।