नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के आजादपुर में रविवार को रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट से 18 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हादसा आजादपुर नई सब्जी मंडी के पास लालबाग झुग्गी बस्ती में हुआ। यहां 25 गज के एक मकान में कथित रूप से अवैध सिलेंडर गैस भरने के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद उसमें विस्फोट से आसपास के कई मकान चपेट में आ गए। दीवार गिरने से कई लोग मकान के मलबे में दबकर घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर भेज दी गई। तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि घायलों को जहांगीरपुरी बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।