अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज अजमेर जिले के पुष्कर एवं नसीराबाद को 18.90 करोड़ लागत वाली 18 किलोमीटर लंबी सड़क सुदृढ़ीकरण की सौगात दी है।
डॉ. शर्मा ने वर्चुअल शिलान्यास के माध्यम से टहला कोड, आलनियावास, गोविंदगढ़, पुष्कर क्षेत्र के ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने का काम किया है। डॉ. शर्मा ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग की उन्नति के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाने के लिए योजनाबद्ध काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2021-22 के बजट में उक्त सड़कों के निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए 18.90 करोड़ रुपए बजट की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि जहां नसीराबाद क्षेत्र के गांव में सड़कों का विकास होगा वहीं पुष्कर तीर्थ यात्रियों को जाम व भारी वाहनों की समस्या से मुक्ति मिलेगी।