रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम आम्बा के 18 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना लिया। सनातन धर्म में आए इन लोगों का कहना है कि गांव में आयोजित शिव पुराण कथा सुनने के बाद उन्हे अपने पूर्वजों के धर्म को अपनाने की प्रेरणा मिली।
आम्बा में सात दिवसीय शिव पुराण कथा कर रहे पंडित जितेन्द्र रावल ने बताया कि कल उनकी कथा की पूर्णाहुति थी। कथा समापन के बाद कुछ लोगों ने उनसे मिलकर सनातन धर्म में प्रवेश करने की इच्छा व्यक्त की थी। इस पर पंडित जितेन्द्र रावल ने उनसे कहा कि यदि वे स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाना चाहते है, तो इस संबंध में शपथ पत्र तैयार करवाएं।
पंडित रावल ने इन लोगों के शुद्धीकरण के लिए स्वामी आनंदगिरी महाराज से चर्चा की। स्वामी आनंदगिरि महाराज के सान्निध्य में सभी का शुद्धीकरण संस्कार करवाया गया।
क्षेत्र में वर्षो से घुमंतू रहकर जड़ी-बूटियां और ताबीज बेचने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद शाह और उनके परिवार ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद आज सुबह ग्रामीणों की मौजूदगी में भीमनाथ महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना कर हर-हर महादेव का जयघोष किया।
मोहम्मद शाह से राम सिंह बनने के बाद उन्होंने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियां जड़ी-बूटियां एवं ताबीज बेचने का काम करती रही हैं। पहले वे पुंगी बजाने का काम करते थे और तब मुस्लिम धर्म अपना लिया था। अभी गांव में रहने के बाद हिंदू धर्म में ध्यान बढ़ा और महाशिवपुराण कथा में स्वामी जी से चर्चा की तो उन्होंने भी सकारात्मक रूख दिखाया।
धर्म परिवर्तन के बाद सभी ने अपने नाम भी बदल लिए। मोहम्मद शाह का नाम राम सिंह, राम सिंह के बेटे मौसम शाह को अरुण, शाहरुख शाह को संजय सिंह, नजर अली शाह को राजेश सिंह, नवाब शाह को मुकेश सिंह, पत्नी शायर बी को शायरा बाई, शबनम पत्नी शाहरुख शाह को सरस्वती बाई, पोते हीरो पुत्र मौसम को सावन सिंह का नाम दिया गया।
इसके अलावा धर्मवीर पुत्र हुसैन शाह को धर्मवीर सिंह, उनकी पत्नी आशा बी को आशा बाई, अरुण शाह पुत्र अर्जुन शाह को करण सिंह, पत्नी मीनू बी को मीना बाई, राजू शाह पुत्र गुलाब शाह को राजू सिंह, पत्नी रंजिता को रंजिता बाई, रमजानी पुत्र लल्लू शाह को मुकेश सिंह, रूखसाना पत्नी हबीब खान को रुक्मणी बाई, अर्जुन शाह को अर्जुन सिंह, पत्नी मुमताज को माया के नाम से जाना जाएगा।
बताया जाता है कि मोहम्मद शाह के परिवार की घर वापसी के बाद उनकी जाति के कई अन्य परिवारों ने भी सनातन धर्म में घर वापसी की इच्छा जताई है।