अलवर। राजस्थान के अलवर में मंगलवार को ईटाराणा सैनिक छावनी में सैनिक एवं उनके परिजनों सहित 18 लोगों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से यहां हड़कंप मच गया।
अलवर जिले के थानों से लेकर जिला पुलिस मुख्यालय, कलेक्ट्रेट, ओपन जेल के बैरक, आरएसी व सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षण केंद्र एवं सैनिक छावनी तक कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चुका है। ईटाराणा कैंट में रह रहे 18 सैनिक या उनके परिजनों की कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के रूप में पहचान होने के बाद सेना अधिकारियों ने स्वास्थ्य सुरक्षार्थ एवं वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी सभी सुरक्षा उपाय जुटाना शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह गांव मीणा पुरा में स्थित आरएसी के करीब 18 जवान भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन जवानों ने दिल्ली के अस्पतालों के आसपास ड्यूटी की थी। इसी तरह पुलिस लाइन भिवाड़ी के कई कॉन्स्टेबल दिल्ली में एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात रहते हुए संक्रमित हुए थे। अच्छी बात यह है कि निर्धारित समयावधि तक क्वारंटीन रहकर एवं पूरा उपचार लेने के बाद पुलिस एवं आरएसी के जवान स्वस्थ हो चुके हैं।