जकार्ता । इंडोनेशिया में लॉयन एयरलाइंस का एक यात्री विमान जकार्ता से पंगकल पिनांग जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो कर समुद्र में गिर गया जिसमें 188 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
देश की ऊर्जा कंपनी पर्टामिना के एक अधिकारी के हवाले से आइरिश समाचार एजेंसी आरटीई ने बताया कि विमान की सीटों सहित विमान का मलबा समुद्र में मिला हैं। शुरुआती खबरों के मुताबिक उड़ान भरने के 13 मिनट बाद विमान का संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया। इंडोनेशियाई बचाव एजेंसी के प्रवक्ता युसुफ लतीफ ने कहा,“यह पुष्टि हो चुकी है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।”
विमान को ट्रेक करने वाली सेवा फ्लाइट रडार 24 ने लापता विमान के बारे में ट्वीट कर कहा,“जकार्ता से उड़ान भरनेे के तुरंत बाद ही लॉयन एयरलाइंंस केे विमान जेटी 610 के साथ संपर्क टूट गया। ”राहत एव बचाव दल के प्रमुख सुतोपो पूरवो नुगरोहो के अनुसार इसमें 178 यात्रियाें के अलावा चालक दल के दस सदस्य भी थे।