Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 2190 नए मामले सामने आए - Sabguru News
होम India City News महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 2190 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 2190 नए मामले सामने आए

0
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 2190 नए मामले सामने आए
1897 deaths and 151767 infected with corona in maharashtra
1897 deaths and 151767 infected with corona in maharashtra
1897 deaths and 151767 infected with corona in maharashtra

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बुधवार को 2190 नए मामले सामने आए और 105 मौतें हुई जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56948 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में यह अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है। राज्य में 105 मौतें होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1897 पहुंच गयी है।

105 मौतों में 72 पुरुष और 33 महिलाएं हैं। मरने वालों में मुंबई से 32, ठाणे से 16, जलगांव से 10, पुणे से नौ, नवी मुंबई और रायगढ़ से सात-सात, अकोला से छह, औरंगाबाद से चार, नासिक से तीन, सतारा और सोलापुर से दो-दो, नांदुरबार, अहमदनगर, नागपुर, पनवेल, वसई विरार से एक-एक शामिल हैं।

राज्य में 964 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अब तक कुल 17918 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। 582701 लोगों को घर पर क्वारेंटीन में रहने के लिए कहा गया है और 37761 लोगों को विभिन्न क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है।