काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी स्थित काबुल विश्वविद्यालय पर सोमवार को हमला हुआ जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई तथा 22 अन्य घायल हो गए।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन ने कहा कि इस हमले में 19 लोग मारे गए तथा 22 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
‘टोलो न्यूज’ के मुताबिक आज सुबह करीब 11 बजे तीन हमलावर विश्वविद्यालय परिसर में घुस गए और गोलीबारी शुरू कर दी। हमला छह घंटे के बाद उस समय समाप्त हुआ जब तीनों हमलावर मारे गए।
पिछले 10 दिनों के भीतर शिक्षण संस्थान पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले पिछले सप्ताह एक ट्यूशन सेंटर के पास हुए आत्मघाती हमले में 30 से अधिक लोग मारे गए थे। मृतकों में अधिकांश छात्र थे।