अबुजा। नाइजीरिया के उत्तरी कानो प्रांत के एक गांव में कई कारें एक-दूसरे से टकरा गई जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय सड़क सुरक्षा पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
फेडरल सड़क सुरक्षा काॅर्प्स के स्टेट कमांडर जुबैरू माटो के मुताबिक रविवार देर रात दिनयार मदिगा नामक एक गांव में सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए।
माटो ने कहा कि कई आपस में टकराने वाले वाहनों में दो बसें और दो कारें शामिल हैं, ये सभी उस क्षेत्र में गढ्ढों से बचने का प्रयास कर रहे थे। अधिकारियोें के मुताबिक मारे गए लोगों में 14 पुरुष, तीन युवतियां और दो बच्चे शामिल हैं।
गौरतलब है कि नाइजीरिया में वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों के बैठने और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं आम बात है।
सड़क सुरक्षा पुलिस के डेटा के अनुसार वर्ष 2017 में कुल 9,383 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिसमें से 2,587 जानलेवा थीं जिसमें 5,121 लोगों की मौत हो गई।