![उदयपुर में बंदूक की नोक पर PNB बैंक से लूटे 19 लाख उदयपुर में बंदूक की नोक पर PNB बैंक से लूटे 19 लाख](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/pnb-bank.jpg)
![19 lakh rupees looted in PNB bank robbery in udaipur city of rajasthan](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2019/09/pnb-bank.jpg)
उदयपुर झीलों की नगरी उदयपुर शहर (udaipur city) में सोमवार को लुटेरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। 5 युवकों ने बंदूक की नोक पर शहर के पंजाब नेशनल बैंक ( punjab national bank) की एक ब्रांच को लूट लिया। हथियारों से लैस युवकों ने दोपहर करीब 1:45 मिनट पर इस वारदात को अंजाम दिया।
ये सभी युवक बंदूक लहराते हुए बैंक में घुसे। इसके बाद एक बंदूकधारी कैश काउंटर के पास जाता है और बैंककर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए 19 लाख रुपए की नकदी लूट लेकर फरार हो जाते है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस नाकाबंदी कर युवकों की तलाश कर रही है। उदयपुर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। आपको बता दें, लुटेरे करीब 1 मिनट में लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।