इस्लामाबाद । पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में गाजी घाट के पास रविवार को दो बसाें की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और 40 से अधिक अन्य घायल हो गये।
बचाव कार्य और पुलिस अधिकारियों के अनुसार दो तेज रफ्तार बसें आपस में टकरा गयीं जिससे उनमें सवार 15 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस भीषण दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां चार अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक बयान जारी कर हताहतों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों को समुचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान अहमद खान बुज्दर ने भी हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।