Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
19 people Sentence to death in 2004 grenade attack case in Bangladesh - बांग्लादेश : 2004 ग्रेनेड हमला मामले में 19 को फांसी की सजा - Sabguru News
होम World Asia News बांग्लादेश : 2004 ग्रेनेड हमला मामले में 19 को फांसी की सजा

बांग्लादेश : 2004 ग्रेनेड हमला मामले में 19 को फांसी की सजा

0
बांग्लादेश : 2004 ग्रेनेड हमला मामले में 19 को फांसी की सजा
बंगलादेश में 2004 ग्रेनेड हमला मामले में 19 लोगों को फांसी की सजा
बंगलादेश में 2004 ग्रेनेड हमला मामले में 19 लोगों को फांसी की सजा
बंगलादेश में 2004 ग्रेनेड हमला मामले में 19 लोगों को फांसी की सजा

ढाका। बांग्लादेश की एक अदालत ने 2004 में हुए ग्रेनेड हमले मामले में बुधवार को 19 लोगों को मौत की सजा सुनाई तथा 19 अन्य को उम्रकैद की सजा दी है।

उस हमले में 24 लोग मारे गए थे और तत्कालीन विपक्षी नेता शेख हसीना समेत 500 लोग घायल हुए थे। यह हमला 21 अगस्त 2004 को अवामी लीग की रैली के दौरान हुआ था जिसमें सुश्री हसीना को निशाना बनाया गया था। वह इस समय बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं।

इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान समेत 19 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। रहमान इस समय बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष है और लंदन में रह रहे हैं। इनके अलावा 11 अन्य लोगों को जेल की सजा दी गई है।

ढाका की त्वरित अदालत-1 के न्यायाधीश शाहिद नुरूद्दीन ने राजधानी ढाका में कड़ी सुरक्षा के बीच यह फैसला सुनाया है। इस फैसले के खिलाफ दो माह की अवधि में अपील की जा सकती है।