SABGURU NEWS | नयी दिल्ली चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में (फरवरी तक) प्रत्यक्ष कर का शुद्ध संग्रह 19.5 प्रतिशत बढ़कर 7.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
वित्त मंत्रालय ने आज बताया कि प्रत्यक्ष कर संग्रह का 7.44 लाख करोड़ रुपये का आँकड़ा वित्त वर्ष के लिए संशोधित अनुमान का 74.3 प्रतिशत है। पूरे वित्त वर्ष के दौरान 10.05 लाख करोड़ रुपये प्रत्यक्ष कर संग्रह का अनुमान रखा गया था।
इस लड़की और लड़के को लोगो ने दोड़ा दोड़ा कर मारा || देखिये ये वीडियो
अप्रैल से फरवरी तक रिफंड से पहले सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.5 प्रतिशत बढ़कर 8.83 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गया। इस दौरान 1.39 लाख करोड़ रुपये का रिफंड दिया गया।
व्यक्तिगत आयकर का शुद्ध संग्रह 18.6 प्रतिशत और कॉरपोरेट आयकर 19.7 प्रतिशत बढ़ा है।
इस लड़के को मार मार के किया अधमरा कमज़ोर दिल वाले न देखे यह वीडियो