Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इगा स्वियाटेक ने रचा इतिहास, जीता फ्रेंच ओपन खिताब - Sabguru News
होम World Europe/America इगा स्वियाटेक ने रचा इतिहास, जीता फ्रेंच ओपन खिताब

इगा स्वियाटेक ने रचा इतिहास, जीता फ्रेंच ओपन खिताब

0
इगा स्वियाटेक ने रचा इतिहास, जीता फ्रेंच ओपन खिताब

पेरिस। गैर वरीय पोलैंड की इगा स्वियाटेक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन तथा चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका की सोफिया केनिन को शनिवार को एकतरफा अंदाज में 6-4, 6-1 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया।

स्वियाटेक ने चौथी सीड केनिन को फाइनल में मात्र एक घंटे 24 मिनट में लगातार सेटों में हरा दिया। 21 वर्षीय केनिन ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। लेकिन 19 वर्षीय और विश्व की 53वें नंबर की खिलाड़ी स्वियाटेक के सामने उन्होंने जैसे समर्पण कर दिया। स्वियाटेक इस तरह ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन गई।

स्वियाटेक का यह पहला ग्रैंड स्लेम खिताब है। 19 वर्षीय स्वियाटेक 2007 में जस्टिन हेनिन के बाद पहली ऐसी खिलाड़ी बनी हैं जिन्होंने बिना कोई सेट गंवाए फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है। इसके साथ ही वह तीन साल पहले जेलेना ओस्तापेंको के बाद फ्रेंच ओपन में खिताब जीतने वाली पहली गैर वरीय खिलाड़ी बनी हैं।

ओस्तापेंको की तरह यह स्वियाटेक का पहला टूर खिताब है। स्वियाटेक इस शानदार कामयाबी के बाद सोमवार को जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में 54वें से 17वें स्थान पर पहुंच जाएंगी।

स्वियाटेक ने मैच में नौ में से छह बार सर्विस ब्रेक हासिल किये जबकि केनिन ने अपने तीनों ब्रेक अंकों को भुनाया। स्वियाटेकने मैच में 25 विनर्स लगाए और कुल 65 अंक जीते जबकि केनिन ने 10 विनर्स लगाए और 42 अंक जीते।

केनिन ने मैच में 23 बेजां भूलें कीं जिनका उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों ने तीन-तीन डबल फाल्ट किये लेकिन स्वियाटेक ने निर्णायक मौकों पर अंक बटोरकर खिताबी जीत अपने नाम किया।

दोनों खिलाड़ियों का यह पहला फ्रेंच ओपन फाइनल था। पहला सेट संघर्षपूर्ण रहा लेकिन दूसरे सेट में स्वियाटेक ने लगातार छह गेम जीतकर केनिन को हतप्रभ कर दिया। स्वियाटेक ने पूरे टूर्नामेंट में मात्र 23 गेम गंवा कर खिताब जीता जो 1994 में मेरी पियर्स के उपविजेता बनने के बाद से सबसे कम है।