नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप दिनोदिन बढ़ता जा रहा है और पिछले 24 घंटों में यह और भयावह हो गया तथा रिकॉर्ड 571 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या साढ़े 11 हजार को पार कर गई और मृतकों की संख्या 18 बढ़कर 194 पर पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार रिकॉर्ड 571 नये मामलों के साथ कुल संख्या 11659 पर पहुंच गई। राजधानी में नये संक्रमितों की यह संख्या अब तक एक दिन में सर्वाधिक है।
दिल्ली में गत तीन दिन में संक्रमण के डेढ़ हजार से अधिक मामले आए।
इस दौरान 18 मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की कुल संख्या 194 हो गई। देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है। फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 5898 हैं।
इस दौरान 375 मरीज ठीक हुए और अब तक 5567 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में 165 संक्रमित गहन चिकित्सा केंद्र और 24 वेंटिलेटर पर हैं।