देहरादून। आईपीएल स्टार राशिद खान (13 रन पर तीन विकेट) और शपूर जादरान (40 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहले ट्वंटी 20 अंतराष्ट्रीय मैच में रविवार को 45 रन से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान ने आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद बांग्लादेश को 19 ओवर 122 रन पर निपटा दिया। राशिद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
अफगानिस्तान की तरफ से ओपनर मोहम्मद शहजाद ने 40, समीउल्लाह शेनवारी ने 36, उस्मान घनी ने 26, कप्तान असगर स्तानिकजई ने 25 और शफीकउल्लाह ने 24 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से अबुल हसन और महमूदुल्लाह ने दो-दो विकेट लिए।
बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 30, मुशफिकुर रहमान ने 20 और महमूदुल्लाह ने 29 रन बनाये।आईपीएल स्टार राशिद खान ने 13 रन पर तीन विकेट, शपूर जादरान ने 40 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद नबी ने 21 रन पर दो विकेट लिए।