Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
2.0 movie included in the club of 700 million - 700 करोड़ के क्लब में शामिल हुयी 2.0 फिल्म - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood 700 करोड़ के क्लब में शामिल हुयी 2.0 फिल्म

700 करोड़ के क्लब में शामिल हुयी 2.0 फिल्म

0
700 करोड़ के क्लब में शामिल हुयी 2.0 फिल्म
2.0 movie included in the club of 700 million
2.0 movie included in the club of 700 million
2.0 movie included in the club of 700 million

मुंबई । दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की जोड़ी वाली फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ की कमाई कर ली है।

एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 देश में 29 नवंबर को रिलीज़ हुई थी। शंकर के निर्देशन में बनी रोबोट/इंथिरन के सीक्वल 2.0 तमिल फिल्म के साथ हिंदी और तेलुगु के डब संस्करणों में दुनिया भर में 10 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया। फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्शन ने मुख्य भूमिका निभायी है।फिल्म ने रिलीज के दो हफ्तों के में ग्रास 700 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है।

फिल्म को पहले हफ़्ते (आठ दिन) में 526 करोड़ 86 लाख रूपये का ग्राॅस कलेक्शन मिला जबकि दूसरे हफ़्ते में में फिल्म ने ग्राॅस 184 करोड़ 12 लाख रूपये की कमाई की। इसके साथ फिल्म ओवरसीज मिलाकर ग्राॅस 710 करोड़ की कमाई कर चुकी है। करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म देश की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। साथ ही यह तकनीकी रूप से भी अब तक की सबसे एडवांस फिल्म भी है। भारतीय सिनेमा द्वारा बनाई गई यह पहली फिल्म है जिसे 3डी में शूट किया गया है। अब तक फिल्मों को पहले शूट किया जाता था और बाद में इन्हें 3डी में कनवर्ट किया जाता था।

फिल्म में अक्षय कुमार ने पक्षीराजन नाम के ऐसे पक्षी विशेषज्ञ की भूमिका निभायी है, जो मोबाइल फोन और टॉवरों से निकलने वाले विकिरण की वजह से पक्षियों पर मंडरा रहे ख़तरे से चिंतित है। एक हादसे में उसमें सुपर पॉवर्स आ जाती हैं और वो मोबाइल फोन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ देता है। इस जंग में उसे रोकने के लिए लौटता है सुपर रोबोट चिट्टी। फ़िल्म में रजनीकांत डबल रोल में हैं। कम्प्यूटर जीनियस डॉ. वशीगरन के अलावा उन्होंने चिट्टी का भी किरदार निभाया है। वहीं एमी जैक्सन फ़िल्म में मानवीय रोबोट के रोल में हैं। फ़िल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।