बलिया उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी के मौके पर पटाखा छोड़ने के बाद हुए विवाद में दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए ।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने शिनवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात ककरासो ग्राम की दलित बस्ती में सुनील के भांजे कार्तिक का जन्मदिन मनाया जा रहा था । इस मौके पर खुशी में सुनील ने पटाखा फोड़ दिया , जिसकी चिंगारी सुनील के बड़े ताऊ धुरंधर के कच्चे मकान पर गिर गई । इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया ,लेकिन उस समय लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया।
उन्होंने बताया कि कुछ देर सुनीता ने अपने मायके बहुता ग्राम में फोन कर घटना की जानकारी अपने पिता और भाई को दे दी। सुनीता के मायके से आये उसके पिता और भाईयों ने साथ आये लोगों ने चाकू से हमला कर दिया । इस घटना में सुभाष 60 और रामाश्रय 50 की मृत्यु हो गई तथा रवीना , संजय , संध्या और गौतम घायल हो गए । सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है ।
नाथ ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद इस मामले में सुनील कुमार ने सात लोगों को नामजद कराया है । पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक की तलाश की जा रही है।