नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि अफगानिस्तान में फंसे करीब 20 भारतीय नागरिकों सहित कुछ अफगानी सिख तथा हिन्दू आज काबुल हवाई अड्डे पर नहीं पहुंच सके।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि काबुल से आने वाली अंतिम उडान में केवल 40 लोग थे। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिल रही हैं कि अफगानी नागरिकों को भी हवाई अड्डे पर आने में दिक्कत हो रही है कुछ भारतीय भी हवाई अड्डे पर आना चाहते थे लेकिन वे भी नहीं पहुंच सके।
सिख नेताओं ने कहा है कि कम से कम 140 अफगानी हिन्दू और सिखों को गुरूवार को तालिबान ने काबुल हवाई अड्डे पर नहीं आने दिया। इन्हें यहां गुरू तेग बहादुर की 400वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होना था।
उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि अफगानिस्तान में फंसे हमारे समुदाय के लोगों को यहां नहीं आने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को इन लोगों के यहां आने में सहायता करनी चाहिए।