कोच्चि। ब्रिटेन के एक नागरिक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद दुबई जाने वाले विमान में सवार 289 यात्रियों को उड़ान से पहले ही हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन निवासी इस नागरिक के साथ 19 व्यक्तियों का एक दल सात मार्च को छुट्टियां मनाने मन्नार पहुंचा था। कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद उसे मन्नार स्थित केरल पर्यटन विकास निगम के स्वामित्व वाले टी काऊंटी रिसोर्ट में देखरेख के लिए रखा गया था। जांच के दूसरे परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद उसे तत्काल यहां से जाने के निर्देश दिये गये थे। इस बीच प्रशासन ने रिसोर्ट को बंद करा दिया है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक और उसकी पत्नी को अस्पताल के सघन कक्ष में रखा गया था जबकि उनकी टीम में शामिल अन्य लोगों को रिसोर्ट में ही देखरेख की गई।