सूरत। गुजरात में सूरत शहर के सरथाणा क्षेत्र में शुक्रवार को एक इमारत के ट्यूशन क्लास में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 20 विद्यार्थियों की मौत होने की सूचना है, 17 शव मौके से बरामद किए जा चुके हैं। जान बचाने के लिए बिल्डिंग से नीचे कूदने से भी कई विद्यार्थी घायल बताए जा रहे हैं।
आपातकालीन सेवा 108 के कर्मी ने बताया कि भीषण आग के दौरान सात बच्चों की मौत हो गई तथा 13 बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अग्निशमन विभाग के एक कर्मी ने बताया कि पांच मंजिली तक्षशिला आर्केड की दूसरी मंजिल पर चल रहे ट्यूशन क्लास में अपराह्न अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 21 गाडियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी भवन में फंसे ट्यूशन क्लास के विद्यार्थियों को बचाने और आग बुझाने में लगे हुए हैं।
मौत का खौफनाक मंजर : सूरत में कोचिंग सेंटर धधका, जिंदा जले 15 से ज्यादा छात्र