बुल्गारिया, लंदन | हाल हि में बुल्गारिया की लगभग 70 लाख आबादी में 50 लाख से ज्यादा आबादी का निजी डाटा हैक कर लिया गया था। इस साइबर सुरक्षा में सेंध करने वाले हैकर क्रिस्टियन बॉयकोव को पिछले हफ्ते बुल्गारिया की राजधानी सोफिया से गिरफ्तार किया गया। हैकर के घर से कई कम्प्यूटर और मोबाइल बरामद हुए।
बता दें कि हैकर NRA से बड़ी मात्रा में लोगों की कमाई, टैक्स रिटर्न और उनका पता हैक करता था। शुरुआत में बॉयकोव पर साइबर अपराध से जुड़ी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन बाद में कई आरोप वापस ले लिए गए।
दरअसल, बॉयकोव सिक्योरिटी फर्म टीएडी ग्रुप से जुड़ा है। उसका कहना है कि वह सिर्फ अपना फर्ज अदा कर रहा था। समर्थकों का कहना है कि बॉयकोव केवल सरकारी तंत्र की खामियां सामने लाने के लिए ही हैकिंग करता है। इससे पहले 2017 में उसने इसी मंशा से बुल्गारिया के शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक की थी। बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोयको बोरिसोव ने भी बॉयकोव को हैकिंग का जादूगर बताया है।