अजमेर। भारत विकास परिषद की ओर से 10 सितंबर को प्रांतीय महिला कार्यशाला श्री आद्या का आयोजन अजमेर में किया जाएगा।
राजस्थान मध्य प्रांत के महासचिव गोविंद अग्रवाल ने बताया कि आदर्श नगर स्थित सिंधी धर्मशाला में होने वाली इस कार्यशाला में अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद जिलों की लगभग 40 शाखाओं की 200 से अधिक महिला संयोजिकाएं तथा महिला प्रकल्प प्रभारियो की सहभागिता रहेगी।
आयोजक शाखा अजमेर आदर्श की महिला संयोजिका सीमा मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला में सेवा और संस्कार के विभिन्न प्रकल्पों पर चर्चा होगी। कार्य योजनाएं बनाई जाएंगी। शाखा अध्यक्ष दिलीप दुबे ने बताया कि एक दिवसीय कार्यशाला सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज लता मनोजकुमार, उप जिला कलक्टर सृद्धा गोम तथा उप निदेशक महिला एवं बाल विकास तारामति वैष्णव उपस्थित रहेंगी।
क्षेत्रीय महामंत्री डॉ त्रिभुवन शर्मा, क्षेत्रीय महिला संयोजिका शशि चुग, पूर्व क्षेत्रीय संयोजिका गुणमाला अग्रवाल, प्रांतीय महिला संयोजिका सुमन बड़ौला तथा प्रांतीय सह महिला संयोजिका कमलेश बंत सहित अन्य प्रांतीय दायित्वाधारी मार्गदर्शन देंगे।