Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
2018 Mercedes-Benz C-Class Facelift Launched In India; Prices Start Rs 40 lakh-मर्सिडीज के सी क्लास में डीजल के तीन नए संस्करण लॉन्च - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मर्सिडीज के सी क्लास में डीजल के तीन नए संस्करण लॉन्च

मर्सिडीज के सी क्लास में डीजल के तीन नए संस्करण लॉन्च

0
मर्सिडीज के सी क्लास में डीजल के तीन नए संस्करण लॉन्च
2018 Mercedes-Benz C-Class Facelift Launched In India; Prices Start Rs 40 lakh
2018 Mercedes-Benz C-Class Facelift Launched In India; Prices Start Rs 40 lakh
2018 Mercedes-Benz C-Class Facelift Launched In India; Prices Start Rs 40 lakh

नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली मर्सिडीज बेंज ने गुरुवार को भारतीय बाजार में सी क्लास के तीन उन्नत संस्करण उतारे जिनकी कीमत 40 लाख रुपए से लेकर 48.50 लाख रुपए (दिल्ली एक्स शोरुम) तक है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के बिक्री एवं विपणन विभाग के उपाध्यक्ष माइकल जाेप ने कहा कि सी क्लास का नया माॅडल केवल डीजल में ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने नये माॅडल के बाह्य और आतंरिक हिस्से को काफी आकर्षक बनाया है।

सी क्लास का डीजल माॅडल तीन संस्करणों सी220 डी प्राइम, सी 220 डी प्रोगेसिव और सी 300 डी एएमजी में उपलब्ध होगा। सी220 की दिल्ली में एक्स शोरुम कीमत 40 लाख रुपए और अन्य दो माॅडलों की क्रमश 44.25 लाख और 48.50 लाख रुपए होगी।

उपाध्यक्ष ने कहा कि नये माॅडल में जो बदलाव किए गए हैं वे सी क्लास श्रेणी के इतिहास में अब तक सबसे अधिक हैं। इसमें साढ़े छह हजार कम्पोनेंट्स बदले गए। नये माॅडल को चलाने में चालक को तो मजा आयेगा ही लक्जरी में भी इसका कोई सानी नहीं होगा।

220 डी प्राइम और प्रोग्रेसिव में दो लीटर चार सिलेंडर का इंजन है, जो 194 एचपी की शक्ति और 400 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। मात्र 7.9 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर की गति पकड़ने के साथ ही अधिकतम गति 232 किमी प्रति घंटा है।

सी 300 डी का दो लीटर वाला इंजन 245 एचपी की शक्ति का है जो 500 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। यह कार 100 किलोमीटर की स्पीड महज 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम गति 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

कंपनी ने मौजूदा सी क्लास को 2014 में लांच किया था और करीब चार साल के बाद इसमें बदलाव किया गया है। नये माडल में टू स्लेट क्रोम ग्रिल . नये एलईडी हेडलैंप. एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और नया बंपर है।

नए रंग मोजावे सिल्वर के साथ तीन रंगों में उपलब्ध नये माॅडल में केबिन में नया 10.25 इंच फ्लोटिंग इंफाटेंमेंट सिस्टम. 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल उपलब्ध कराया गया है।