नई दिल्ली। बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने चुपचाप अपनी CT 110 को भारत में लॉन्च कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत 37,997 रुपये से लेकर 44,352 रुपये के बीच रखी है। कंपनी ने इसमें टैंक पैड्स, नए ग्राफिक्स, ब्लैक्ड आउट इंजन, हैंडलबार और ग्रैब-रेल्स के साथ एक रंगा हुआ वाइजर और एक बड़ी सीट दी है। इसके अलावा CT 110 में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और पीछे देखने वाले मिरर पर रबर कवर्स दिए हैं।
इसके फीचर्स में सबसे बड़ा अपडेट कंपनी ने बजाज CT 110 में 115सीसी DTS-i इंजन दिया है, जो 8.6 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क देता है। यह गियरबॉक्स 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। Bajaj ने इसकी आधिकारिक रूप से डिलीवरी शुरू नहीं की है, लेकिन CT 110 की यूनिट्स प्लांट से देशभर में मौजूद दूसरे डीलरशिप्स पर भेजी जा रही है। CT 110 को CT 100 में पहले से ज्यादा पावर और स्टाइल दिया गया है।
बजाजCT 110 में समान टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स दिए हैं। इतना ही नहीं इस बाइक में इसमें सुरक्षा के लिए एंटी-स्किड ब्रेक्स शामिल किए गए हैं, जिसे बजाज का कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम भी कहा जाता है। बजाज CT 110 का मुकाबला Hero HF Deluxe और TVS Sport से होगा।