ऑटो डेस्क फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Renault ने अपने सबसे जबरदस्त मॉडल Kwid के नए वेरिएंट की पहली झलक जारी कर दी है। New Renault Kwid में काफी बदलाव देखने को मिल रहे है। इसका डिजाइन कुछ हद तक रेनॉ की इलेक्ट्रिक कार सिटी K-ZE से मेल खाता है।
Renault Kwid power
मैकेनिकली तौर पर नई क्विड में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। मौजूदा मॉडल की तरह फेसलिफ्ट क्विड में भी 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे। 0.8-लीटर इंजन का पावर 54hp और 1.0-लीटर इंजन का पावर 68hp है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी के विकल्प मिलेंगे।
Renault Kwid Features
वहीं फीचर्स की बात करें तो, नई रेनॉ Kwid में कुछ फीचर्स हाल में लॉन्च हुई कंपनी की नई कार रेनॉ ट्राइबर से लिए जाने की उम्मीद है। इनमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पार्किंग कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। ऑटो बाजार में नई क्विड की टक्कर मारुति की आने वाली नई कार S-Presso से होगी।