जयपुर। साल 2019 समाप्त होने चला, लेकिन इस वर्ष कई परिवारों की खुशियां आतंकवादियों ने छीनी। जी हाँ, इस साल भारत में कई जगह आतंकी हमले हुए, जिनमें देश के दर्जनों जवान शहीद हो गए। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले हुए आतंकी हमला इस साल का सबसे बड़ा है। इस हमले ने पूरे देश को सन्न कर दिया। तो चलिए जानें इस साल के आतंकी हमलों के बारे में –
पुलवामा आतंकी हमला
यह हमला 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ था। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा कई जवाब बुरी तरह घायल हो गए थे। यह हमला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था। इस हमले की दुनिया भर में जमकर निंदा हुई थी। इसके बाद भारत ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों ध्वस्त किया। भारत ने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था।
अनंतनाग में आतंकी हमला
10 जुलाई 2019 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने फिर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे।
ग्रेनेड आतंकी हमला
इस हमले से पहले अनंतनाग में डीसी ऑफिस के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ था। इस हमले में करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।