ऑटो डेस्क फॉर्च्युनर ब्रैंड को भारत में 10 साल पूरे होने की ख़ुशी में Toyota ने इस कार का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने Fortuner TRD Celebratory Edition को भारतीय ऑटो बाजार में पेश किया है। बता दें , यह SUV सिर्फ 2-वीलड्राइव में डीजल इंजन-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। तो चलिए जानते है खास बातें –
कीमत
लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) फॉर्च्यूनर के लिमिटेड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 33.85 लाख रुपए रखी है। यह मॉडल स्टैंडर्ड फॉर्च्युनर 2.8D 4×2 AT वेरियंट पर आधारित है, जिसके मुकाबले इसकी कीमत 2.15 लाख रुपये ज्यादा है।
फीचर्स
इस स्पेशल एडिशन मॉडल में भी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नेविगेशन के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स हैं।
इंजन
TRD सेलिब्रेट्री एडिशन फॉर्च्युनर में 2.8-लीटर का डीजल इंजन है। यह 174.5 bhp का पावर और 450 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।