इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के लिए शहर और तारीख का ऐलान हो गया है। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। परंपरागत तौर पर आईपीएल ऑक्शन की प्रक्रिया बेंगलुरू में पूरी की जाती थी, लेकिन इसके बाद आईपीएल-2019 के लिए ऑक्शन जयपुर में हुए थे।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता बालीवुड स्टार शाहरुख खान के सह स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मेजबान शहर है। बता दें, खिलाड़ियों की ‘ट्रेडिंग विंडो’ अभी खुली हुई है, जो 14 नवंबर को बंद होगी। इस दौरान टीमें अपने खिलाड़ियों की अदला बदली करने के अलावा अपने खिलाड़ी को दूसरी टीम को बेच सकती हैं।
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में फ्रेंचाइजी अपनी नई टीम तैयार करेगी, इससे पहले इस छोटी नीलामी की औपचारिकता पूरी की जाएगी। आखिरी बड़ी नीलामी 2018 जनवरी में हुई थी, जब फ्रेंचाइजियों को पांच खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति थी। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2019 नीलामी के लिए 82 करोड़ रुपये दिए गए थे जबकि 2020 सत्र के लिए यह राशि 85 करोड़ रुपये है।