ऑटो डेस्क जापानीज की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी Yamaha ने अपनी शानदार स्पोर्ट्स बाइक YZF-R3 के नए मॉडल से पर्दा उठा दिया है। स्पोर्ट्स बाइक के दीवानो के लिए कंपनी इसे 2020 में दो कलर मिड नाइट ब्लैक और आइकॉन ब्लू में लॉन्च करेगी हैं। नई यामाहा YZF-R3 भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च होगी। YZF-R3 पहले से ज्यादा शानदार है।
खास बातें
बता दें, नई YZF-R3 कंपनी की MotoGP YZR-M1 बाइक से प्रेरित है। नई बाइक में ड्यूल एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं, जो बाइक के स्पीर्टी लुक को शानदार बनाते हैं। वहीं इंजन को ठंडा करने के लिए एयर डक्ट, ओवरलैपिंग फेयरिंग पैनल्स के कॉम्बिनेशन में काम करता है।
इंजन
नई यामाहा R3 में मौजूदा मॉडल वाला 321 cc, लिक्विड कूल्ड, इनलाइन 2-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह 42 hp का पावर और 29.6 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और अडवांस्ड फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम से लैस है। इंजन BS6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक तैयार किया गया है।
कीमत
इस बाइक की कीमत 3.80 लाख रुपये के लगभग हो सकती है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी निन्जा 300, KMT RC 390 और बेनेली 302R से होगी।