जयपुर। राजस्थान में 25 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आने से इसकी संख्या बढकर आज 2059 हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर में पांच, अजमेर में आठ, झालावाड पांच, कोटा में चार, धौलपुर मे दो, डूूंगरपुर में एक नया कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आया हैं। प्रदेश में इस वैष्विक महामारी से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की राजधानी जयपुर में आज एक भी पाॅजिटिव नहीं आने से राहत महसूस की जा रही है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 114, अलवर में सात, बांसवाडा में 61, बाडमेर में दो, भरतपुर में 107, भीलवाडा में 33, बीकानेर में 37, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में तीन, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में दस, जयपुर में 777, जैसलमेर में 34, झालावाड 29, झुंझुनूं में 41, जोधपुर में 321, करौली में तीन, कोटा में 148, नागौर में 93, पाली में दो, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे चार, टोंक में 115, उदयपुर में चार पाॅजिटिव मामले सामने आये है।
विभाग की ओर अब तक 74 हजार 484 सैंपल लिए जिसमें से 2059 पाॅजिटिव, 68 हजार 133 नेगेटिव तथा चार हजार 292 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
ये भी पढें
अजमेर में मिले आठ नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज
अजमेर : घंटों सडक पर पडा रहा शव, तपती सडक पर उखड गई सांसें