चेन्नई। कावेरी मुद्दे को लेकर यहां रैली निकालने जा रहे राजनीतिक पार्टियों तथा सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आज हल्का लाठीचार्ज किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स तथा कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) के बीच होने वाले आईपीएल मुकाबले से दो घंटा पहला भारी संख्या में प्रदर्शनकारी एमए चिदम्बरम स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गए और रैली की शक्ल में आगे बढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस ने सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया।
प्रदर्शन के कारण अन्ना सलाई मुख्यमार्ग पर तीन घंटे से अधिक समय तक यातायात प्रभावित हुआ और स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग पर अन्ना सलाई जंक्शन के पास वाहनों की दो किलोमीटर लंबी लाइन लग गई।
प्रदर्शनकारियों में विदुतलाई चिरुताइगल कात्ची (वीकेसी), तमिझागा वाझवुरिमाई कात्ची (टीवीके), एसडीपीआई, नाम तमिझार कात्ची सहित कई पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने स्टेडियम के बाहर लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें रोक दिया गया और मैच निर्धारित समय पर शुरू हो गया।