अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढता जा रहा है तथा शुक्रवार को 13 नए मामले सामने सामने आए।
कोविड-19 के अस्पताल प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने कोरोना के बढ़ते असर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ भी पोजीटिव आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज आए मामलों में दो रेजिडेंट डॉक्टर, पांच नर्सिंग कर्मी तथा छह अजमेर शहर के अलावा पुष्कर और ब्यावर से रोगी है।
उन्होंने बताया कि आज कुल पांच चिकित्सा सेवा से जुड़े लोग एवं छह अन्य जिनमें शांतिपुरा, आनंद नगर, पार्श्वनाथ कॉलोनी, आरपीएससी कॉलोनी, हरिभाऊ उपाध्याय नगर क्षेत्र के अलावा पुष्कर से कोठीग्राम तथा एक मरीज सूरजपोल गेट ब्यावर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आज कोविड वार्ड में 21 मरीज भर्ती है जिनमें से तीन वेंटिलेटर पर और छह ऑक्सीजन पर चल रहे है।