Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना पोजिटिव के 21 और मामले मिलने से राजस्थान में संख्या 154 हुई - Sabguru News
होम Breaking कोरोना पोजिटिव के 21 और मामले मिलने से राजस्थान में संख्या 154 हुई

कोरोना पोजिटिव के 21 और मामले मिलने से राजस्थान में संख्या 154 हुई

0
कोरोना पोजिटिव के 21 और मामले मिलने से राजस्थान में संख्या 154 हुई

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना पोजिटिव के 21 नये मामले मिलने के बाद राज्य में अब तक कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़कर 154 हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टोंक में 12, जयपुर के रामगंज में सात और बीकानेर में दो तबलीगी जमाती कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। बीकानेर में एक मस्जिद क्षेत्र में त्रिपुरा से लौटे दो जमाती कोरोना पोजिटिव पाए गए। इस पर उन्हें आइसोलेट करके फड़ बाजार और रानीसर बास में कर्फ्यू लगा दिया गया।

जयपुर के रामगंज में आज सात और नए मामले सामने आये हैं। यहां सभी संक्रमित पाये जाने वाले ओमान से लौटे कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आये थे। ऐसा बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति करीब 200 लोगों के सम्पर्क में आया था।

उधर, भीलवाड़ा, अजमेर और राज्य के अन्य जिलों में फिलहाल कोरोना पोजिटिव का नया मामला सामने नहीं आया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजस्थान के 16 जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। अब तक भीलवाड़ा में 26, झुंझुनूं में नौ, जयपुर में 48, पाली में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में दो, जोधपुर में 10, डूंगरपुर में तीन, चूरु में आठ, अजमेर में पांच, अलवर में दो, टोंक में 16, भरतपुर में एक, धौलपुर में एक, उदयपुर में एक और बीकानेर में दो पोजिटिव पाए गए हैं।

राज्य में अब तक कुल 7984 सैम्पल की जांच की गई, इनमें 154 पोजिटिव और 7219 निगेटिव हैं, जबकि 629 की रिपोर्ट आनी हैं। इस दौरान उपचार के बाद 21 पोजिटिव स्वस्थ होकर कोरोनामुक्त हुए हैं, इनमें 11 को छुट्टी दे दी गई है। कोरोना संक्रमितों में से राज्य के 111 हैं, जबकि 18 ईरान से लाए गए नागरिक और 23 तबलीगी जमाती हैं।