जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस पोजिटिव के छह नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 210 हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार झुंझुनू में 20 मार्च को दुबई से आया 40 वर्षीय एक व्यक्ति और एक अन्य 48 वर्ष के तबलीगी जमाती की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। बीकानेर में 25 वर्ष का जमाती पोजिटिव पाया गया है जबकि दौसा में पोजिटिव तबलीगी के सम्पर्क में आने पर 69 वर्षीय वृद्ध और एक 28 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिव आई है।
सूत्रों ने बताया कि जयपुर के घाटगेट में मेहरों का रास्ता, चौकड़ी रामचंद्र जी निवासी एक 82 वर्ष की एसएमएस अस्पताल मेंं मौत हो गई। उसे चार अप्रैैल को भर्ती कराया गया था। उसकी बीमारी के विवरण की जानकारी ली जा रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं में 18, जयपुर में 56, पाली में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में एक, जोधपुर में 17, डूंगरपुर में तीन, चूरु में 10, अजमेर मेंं पांच, टोंक में 17, भरतपुर में पांच, धौलपुर में एक, उदयपुर में चार, बीकानेर में चार, दौसा में तीन, बांसवाड़ा में दो और करौली मेंं एक पोजिटिव हैं।
सूत्रों ने बताया कि अब तक 11 हजार 116 सैम्पल लिए गए जिसमें 210 पोजिटिव और 10 हजार 582 निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 412 की रिपोर्ट आनी हैं। पोजिटिव में 134 राज्य के, दो इटैलियन, 28 ईरान से लाए गए नागरिक और 46 जमाती हैं। अब तक 25 संक्रमित स्वस्थ होकर कोरोनामुक्त हो गए हैं, इनमें से 21 को छुट्टी दे दी गई है।