नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोराेना वायरस ‘कोविड-19’ के 75 नये मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 2156 पर पहुंच गई। इस दौरान राहत की बात यह रही कि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि मंगलवार को 180 संक्रमित ठीक हुए और इन्हें मिलाकर कुल 611 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 47 लोगों की मौत हो गई है।
जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 26627 कोरोना मामलों की जांच की गई है। इसमें 19893 सरकारी और 6734 निजी लैबों में की गई है।
सरकारी लैब में जो जांच की गई हैं उनमें 1875 मामले पाॅजिटिव पाए गए हैं। जबकि निजी लैब में 281 मामलों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। सरकारी लैब्स की 15848 और निजी की 5962 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इस प्रकार कुल नमूनों में से 21810 की रिपोर्ट आ चुकी है।
कुल संक्रमित में पचास वर्ष तक आयु वाले 1393 कोरोना संक्रमित और पचास से 59 वर्ष उम्र के 344 तथा 60 साल के ऊपर के 408 मरीज हैं।