नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण रोजगार अभियान में राजस्थान के 22 जिलों को शामिल किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस योजना तहत राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड़ एवं उड़ीसा के 116 जिलों का चयन किया गया है जहां 25 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर हैं। इन जिलों में 125 दिन में पूरे किये जा सकने वाले 25 कार्य चिन्हित किए गए हैं।
कोरोना संकट के चलते इन छह राज्यों में अपेक्षाकृत अधिक संख्या में प्रवासी मजदूर लौटकर आये हैं। उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना इस अभियान का उद्देश्य है।
सूत्रों ने बताया कि इस योजना में राजस्थान के 22 जिले पाली, उदयपुर, जालौर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चितौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, सीकर, अलवर, करौली, भरतपुर, हनुमानगढ़, झुन्झुनू, चूरू एवं जयपुर शामिल किये गये हैं।
मोदी ने इस अभियान का शुभारम्भ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहार गांव में निर्माण कार्यों की शुरूआत करके किया। शुभारंभ के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शामिल हुए।