काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत खोस्त में आतंकवादियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई में कम से कम 22 तालिबान लड़ाके मारे गये हैं।
प्रांतीय पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक तालिबान आतंकवादियों ने गुरुवार की देर रात क्यूलंदर जिले में पुलिस की चौकियों पर हमला किया। इसी दौरान मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गये जबकि अन्य वहां से भाग निकले।
एक अन्य कार्रवाई में सेना के लड़ाकू विमानों ने साबरी जिले में तालिबान के ठिकानों का लक्ष्य कर हमले किये , जिसमें 12 आतंकवादी मारे गये।
बयान में कहा गया है कि ऐसे अभियान आतंकवादियों को इलाके से खदेड़े जाने तक जारी रहेगा।
तालिबान ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।