नई दिल्ली। 30वें अखिल भारतीय ओम नाथ सूद मेमोरियल टूर्नामेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 20 नवंबर से राष्ट्रीय स्वाभिमान खेल परिसर, पीतम पुरा में होने जा रहा है जिसमें कुल 22 टीमें हिस्सा लेंगी।
टूर्नामेंट समिति के महासचिव प्रमोद सूद ने गुरूवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट में उतर रही टीमों में पिछले वर्ष की विजेता हरियाणा क्रिकेट एकेडमी (झज्जर, हरियाणा), उपविजेता स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब, कोलाज स्पोर्ट्स क्लब, हरि सिंह क्रिकेट एकेडमी (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश), सहगल एंड चौधरी एकादश, रण स्टार क्रिकेट एकेडमी, टेलीफंकन क्रिकेट क्लब, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब, सेठी स्पोर्ट्स, पायनियर क्रिकेट क्लब, दिल्ली कोल्ट्स, बाल भवन स्कूल, अलर्ट क्रिकेट एकेडमी, उदय गुप्ते क्रिकेट एकेडमी, गुश क्रिकेट क्लब, उदय भान क्रिकेट एकेडमी, डीडीसीए कोल्ट्स, रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब, क्वेटा डीएवी क्रिकेट एकेडमी, यूथ क्रिकेट एकादश, टाइम वाच क्रिकेट क्लब शामिल हैं। उद्घाटन मैच सेठी स्पोर्ट्स और यूथ क्रिकेट एकादश के मध्य खेला जाएगा।