Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3785 हुयी, 221 की मौत, 1747 स्वस्थ हुए - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Barwani मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3785 हुयी, 221 की मौत, 1747 स्वस्थ हुए

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3785 हुयी, 221 की मौत, 1747 स्वस्थ हुए

0
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3785 हुयी, 221 की मौत, 1747 स्वस्थ हुए
coronavirus update indore recorded 91 fresh covid 19 positive cases total number rises to 7646
221 deaths and 3785 infected with corona in madhya pradesh
221 deaths and 3785 infected with corona in madhya pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 171 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 3785 हो गयी है, वहीं इस बीमारी की चपेट में आने की वजह से 221 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जबकि 1747 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के 171 नए मामले सामने आने के बाद इनकी आकड़ा अब 3614 से बढ़कर 3785 हो गयी। वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 221 हो गयी।

प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, ग्वालियर, नीमच, सागर, भिंड, सतना, रीवा, अशोकनगर, झाबुआ, सीहोर, मंडला और सिवनी को मिलाकर कुल 171 नये मामले आज प्रकाश में आया है।

राज्य में काेरोना संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक इंदौर में हैं, जहां पिछले 24 घंटों में 77 नए प्रकरण मिलने के बाद यह आकड़ा अब बढ़कर 1935 पर पहुंच गया है। इनमें से अब तक 90 की मौत हो चुकी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 898 है। इसके अलावा भोपाल में 743 से बढकर 774 हो गयी। भोपाल में अब तक 33 की मौत हुयी है और 417 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

उज्जैन जिले में संक्रमितों की संख्या 237 हो गयी है। यहां अभी तक 45 लोग इस बीमारी से जान गवां चुके है और यहां पर स्वस्थ होने वालों की संख्या 96 है। इसके अलावा महाकौशल अंचल में आने वाले जबलपुर में 133 नमूने पॉजीटिव मिले, जिनमें से 7 की मौत हुयी है। 33 लोग स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं।

इसके अलावा खरगाेन में 89, धार में 79, रायसेन में 64, बुरहानपुर 60, खंडवा में 59, मंदसौर में 51, देवास 48, होशंगाबाद में 37, नीचम 27, बडवानी में 26, ग्वालियर 26, रतलाम में 23, मुरैना में 22, आगरमालवा में 13, विदिशा में 13, सागर 10, शाजापुर 08, छिंदवाड़ा 5, श्योपुर 4, भिंड 4, सतना 4, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 3, हरदा 3, शहडोल 3, शिवपुरी 3, टीकमगढ़ 3, रीवा 3, डिंडौरी 2, अशोकनगर 2, झाबुआ 2, सीहोर 2, बैतूल 1 गुना 1, पन्ना 1, मंडला 1 एवं सिवनी में एक कोरोना संक्रमित अभी तक पाए गए हैं।

इस महामारी के कारण इंदौर में 90, भोपाल में 33, उज्जैन में 45, जबलपुर में 7, खरगौन में 8, धार में दो, रायसेन में 3, मंदसौर में 4, खंडवा व देवास में 7, बुरहानपुर में 5, होशंगाबाद में 3, आगरमालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर एवं सतना में एक मरीज की मौत हो चुकी है।

राज्य के 52 में से 41 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में है। बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित 1574 मरीजों की स्थिति स्थिर बनी हुई जबकि 243 मरीजों की स्थिति गंभीर बतायी गई है।

यह भी पढें
राजस्थान में 174 नए केस, कोरोना संक्रमित की संख्या 3988, छह की मौत
अजमेर में कोरोना से पांचवीं मौत, संक्रमितों की संख्या 233 पहुंची
रिलयमी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन नरजो 10 और 10A
उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 182 तक पहुंची
कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं : केन्द्र
अजमेर में कोरोना पोजिटिव गर्भवती महिला का कराया सफल प्रसव
कबड्डी के उदयीमान खिलाड़ी सोना की नशे की ओवरडोज से मौत
सिरोही में तीन और कोरोना पॉजिटिव केस, कुल संख्या पहुंची 11